दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पूर्व कप्तान विटोरी की जर्सी रिटायर की - डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी की 11 नंबर की जर्सी रिटायर कर दी हैं.

Honoured

By

Published : Aug 5, 2019, 5:01 PM IST

वेलिंग्टन: एनजेडसी ने श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की जर्सी का ऐलान किया. इसी मौके पर उसने विटोरी की जर्सी को रिटायर करने की जानकारी दी.

एनजेडसी ने कहा, "जिन खिलाड़ियों ने 200 से ज्यादा वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, उनकी जर्सी रिटायर की जाएगी. विटोरी ने 291 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है इसलिए उनकी जर्सी नंबर-11 को रिटायर किया जा रहा है."

बाएं हाथ के स्पिनर विटोरी ने 291 मैचों में 305 विकेट अपने नाम किए हैं साथ ही चार अर्धशतकों की मदद से 2,253 रन बनाए हैं.

विटोरी ने 113 टेस्ट मैच भी खेले हैं जिनमें 362 विकेट लिए हैं और 4,531 रन बनाए हैं. टेस्ट में विटोरी के नाम छह शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं.

विटोरी 2007 से 2011 तक टीम के कप्तान भी रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details