वेलिंग्टन: एनजेडसी ने श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की जर्सी का ऐलान किया. इसी मौके पर उसने विटोरी की जर्सी को रिटायर करने की जानकारी दी.
एनजेडसी ने कहा, "जिन खिलाड़ियों ने 200 से ज्यादा वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, उनकी जर्सी रिटायर की जाएगी. विटोरी ने 291 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है इसलिए उनकी जर्सी नंबर-11 को रिटायर किया जा रहा है."