दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस हफ्ते ट्रेनिंग पर लौटेगी कीवी टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी जानकारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "न्यूजीलैंड के शीर्ष पुरुष और महिला क्रिकेटर इस सप्ताह लिंकन स्थित हाई परफोरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास में वापसी करेंगे. आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले छह राष्ट्रीय शिविरों में से यह पहला शिविर होगा."

New Zealand Cricket
New Zealand Cricket

By

Published : Jul 13, 2020, 12:21 PM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोविड-19 महामारी के कारण लंबे विश्राम के बाद इस सप्ताह लिंकन में हाई परफोरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास शुरू करेंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि अगले कुछ महीनों में छह राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

एनजेडसी ने कहा, "न्यूजीलैंड के शीर्ष पुरुष और महिला क्रिकेटर इस सप्ताह लिंकन स्थित हाई परफोरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास में वापसी करेंगे. आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले छह राष्ट्रीय शिविरों में से यह पहला शिविर होगा."

न्यूजीलैंड क्रिकेट

इसमें कहा गया है, "दक्षिणी द्वीप और वेलिंगटन में रहने वाले पुरूष और महिला खिलाड़ी इस सप्ताह कैंटरवबरी में अभ्यास पर लौटेंगे जबकि खिलाड़ियों के लिए दूसरा बड़ा शिविर 19 जुलाई से माउंट मॉनगानुई के बे ओवल में आयोजित किया जाएगा."

न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है जो कोरोना वायरस से बहुत कम प्रभावित है. वहां 1500 के करीब मामले ही सामने आए जिसमें से 1400 से अधिक ठीक हो चुके हैं. अभी तक वहां कोविड-19 के कारण केवल 22 लोगों की मौत हुई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

बता दें कि न्यूजीलैंड में लॉकडाउन हटने के बाद कई स्पोर्टस इवेंट भी शुरू हो गए हैं. पिछले महीने 13 जून को यहां सुपर रग्बी लीग में ऑकलैंड ब्लूज और वेलिंग्टन हरीकेंस का मुकाबला हुआ था, जिसमें ब्लूज ने जीत दर्ज की थी. ईडन पार्क में हुए इस मैच को देखने के लिए 43 हजार फैंस पहुंचे थे. यहां दर्शकों के पहुंचने का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया था. कोरोनावायरस के बाद यह न्यूजीलैंड में होने वाला पहला प्रोफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट था.

न्यूजीलैंड के अलावा कई और देशों ने खेल की वापसी के लिए ट्रेनिंग की इजाजत दे दी है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को अभ्यास शुरू करने के लिए देश के खेल मंत्रालय से मंजूरी मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details