दुबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सिंतबर से होने जा रहा है और आईपीएल 2020 का का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है.
हालांकि बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी जरुर आई है. शनिवार को आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है कि इसका शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को जारी किया जाएगा.
बृजेश पटेल ने कहा, "19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 का शेड्यूल कल (रविवार को) जारी होगा."
इससे पहले, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा था, "हम समझते हैं कार्यक्रम जारी करने में देरी हो रही है. ये अंतिम रूप के करीब है और शुक्रवार को इसे जारी कर दिया जाएगा."
वहीं, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि लीग की शुरुआत तय समय पर होगी. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे थे और ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी की यूएई में कोविड की स्थिति देखने के बाद टूर्नामेंट रद न हो जाए.
ऐसी उम्मीद है कि पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है.
आईपीएल का ये सीजन यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं.