मोहाली :आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि आईपीएल के अगले सीजन से हर आईपीएल मैच से पहले राष्ट्रगान बजना चाहिए. आपको बता दें कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल अगले सीजन से कुछ बदलाव करने वाली है साथ ही इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय मैच के शुरू होने से पहले आमतौर पर राष्ट्रगान बजाया जाता है लेकिन वाडिया को लगता है कि दुनिया की नंबर एक क्रिकेट लीग में भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने साथ ही आईपीएल के भव्य उद्घाटन समारोह को हटाने के लिए बीसीसीआई की प्रशंसा की.
नेस वाडिया ने सौरव गांगुली के सामने रखी मांग, आईपीएल मैचों से पहले बजे राष्ट्रगान - ness wadia
नेस वाडिया ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि अगले आईपीएल सीजन से हर मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए.
नेस
यह भी पढ़ें- IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के तीन घरेलू मैच असम में खेले जाएंगे
उन्होंने कहा,"आईपीएल भारतीय टूर्नामेंट है. हालांकि यदि इसके विस्तार के बारे में सोचा जाए तो इसे बीसीसीआई सहित सभी को फायदा होगा क्योंकि ये एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है. यदि आप टॉप फुटबॉल लीग को देखें तो पता चलता है कि वे लोग सीजन से पहले विदेश में काफी फ्रेंडली मैच खेलते हैं. इससे आईपीएल की दृश्यता, पहुंच और वैल्यू बढ़ेगी. बीसीसीआई को इस बारे में सोचना चाहिए."
Last Updated : Nov 8, 2019, 3:32 PM IST