दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह के समर्थन में उतरे नेहरा, कहा- वो हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकते - Nehra in support of Bumrah

आशीष नेहरा ने बुमराह का समर्थन करते हुए कहा, 'आप बुमराह से ये आशा नहीं कर सकते कि वे हर सीरीज में असरदार प्रदर्शन करेंगे. ये ख्याल रखना चाहिए कि वे चोट से वापसी कर रहे हैं.'

ASHISH NEHRA
ASHISH NEHRA

By

Published : Feb 13, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:18 AM IST

नई दिल्ली: चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं.

बुमराह की खराब फॉर्म भारतीय टीम की गेंदबाजी की मजबूती को कमजोर कर रही है. जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की अहम कड़ी है उनका फॉर्म में न रहना चिंता की बात है.

जसप्रीत बुमराह

लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुमराह का समर्थन किया है. उनका कहना है कि न तो बुमराह या कोई अन्य खिलाड़ी हर बार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकता. खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उतार-चढान आता ही है.

चोट से वापसी के बाद बुमराह का दो घरेलू और न्यूजीलैंड में खली गईं सीमित ओवरों की सीरीज में प्रदर्शन फीका ही रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से मिली हार के बाद सभी की नजरें बुमराह के खराब प्रदर्शन पर हैं.

आशीष नेहरा

इस पर नेहरा ने कहा, 'आप बुमराह से ये आशा नहीं कर सकते कि वे हर सीरीज में असरदार प्रदर्शन करेंगे. ये ख्याल रखना चाहिए कि वे चोट से वापसी कर रहे हैं. किसी के लिए भी अपने प्रदर्शन को हमेशा शीर्ष पर रखना बहुत मुश्किल होता है. यहां तक विराट कोहली का भी कई बार निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.'

जसप्रीत बुमराह

आशीष नेहरा ने कहा, 'बुमराह के आने के बाद टीम इंडिया बीते दो सालों से उन पर पूरी तरह निर्भर है. लेकिन अब टीम इंडिया को बुमराह के अलावा दूसरे विकल्पों पर ध्यान देने की जरूरत है. न्यूजीलैंड में खेली गई सीरीज में बुमराह की ट्रेडमार्क यॉर्कर्स नहीं दिखीं, जो वे अपने इच्छानुसार जब चाहे तब फेंका करते थे.'

जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने कीवी टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं लिया था. पहले मैच में उन्होंने अपने 10 ओवरों में 53 रन दिए थे. जबकि दूसरे में 64 और तीसरे में 50 रन दिए थे. इतने रन देने के बावजूद भी बुमराह के हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी. इतना ही नहीं बुमराह ने पिछले 6 वनडे मैचों में केवल एक ही विकेट लिया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details