मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने मेलबर्न स्टार्स के साथ कई वर्षो के लिए करार किया है. इसी के साथ वे पर्थ स्कॉचर्स से अलग हो गए. स्टार्स ने गुरुवार को बताया कि कूल्टर नाइल के साथ टीम से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के क्लिंट हिनक्लीफ और लांस मोरिस भी जुड़ेंगे.
कूल्टर नाइल ने पर्थ के लिए कुल 38 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए. गेंदबाजी में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन नौ रन देकर तीन विकेट लेना है. उन्होंने टीम के लिए 252 रन भी बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 नाबाद है.
कूल्टर नाइल ने कहा, "इस गर्मी में मेलबर्न और एमसीजी में आकर स्टार्स के लिए खेलने का मौका मिलना बहुत रोमांचक है. मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे ये कदम बहुत सही लगा और स्टार्स में एडम जेम्पा और मार्कस स्टोइनिस जैसे मेरे दोस्त भी मौजूद हैं."
उन्होंने कहा, "स्कॉरचर्स में पिछले आठ साल बहुत अच्छे रहे हैं और उसे छोड़ना एक कठिन निर्णय था. मैं वास्तव में कोच, कर्मचारियों, सदस्यों और प्रशंसकों से मिले समर्थन की सराहना करता हूं और उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं."
स्टर्स बिग बैश-2019 के अपने पहले मैच में 20 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट से भिड़ेगी.