दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैच से पहले जब कोहली फुटबॉल खेलते हैं तो लगता है कि FIFA वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं'

नासिर हुसैन ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Apr 12, 2020, 10:50 PM IST

हैदराबाद :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. नासिर ने कहा कि किसी मैच के पहले विराट जब अभ्यास के लिए फुटबॉल मैच खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वो किसी क्रिकेट मैच नहीं बल्कि फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेलने की तैयार कर रहे हैं. दरअसल, वो इसका उदाहरण देकर ये समझा रहे थे कि विराट कोहली में जीत की ललक कितनी ज्यादा है.

नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने कहा कि ये उनकी जीतने की चाह और रन बनाने की भूख का ही नतीजा है. मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा है और जब भारतीय क्रिकेट टीम प्रैक्टिस के लिए फुटबॉल खेलती है तो विराट को देखकर ऐसा लगता है कि वो फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल, एफए कप का फाइनल या फिर प्रीमियर लीग का अंतिम मैच खेल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपनी इस एनर्जी को क्रिकेट में लेकर जाते हैं और इसी वजह से वो रन का पीछा करने में इतने बेहतरीन हैं. जब ऐसी स्थिति आती है कि विराट मैच को जीता सकते हैं तो उनका पूरा ध्यान उसी पर रहता है.किसी भी मैच को जीतने की जितनी लालसा विराट में है उतना किसी और में नहीं है. विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं, लेकिन नासिर को लगता है कि उन्हें अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड की कोई चिंता नहीं है.

विराट कोहली

नासिर हुसैन ने कहा कि मेरा ये मानना है कि वो अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड या फिर आंकड़ो पर किसी भी तरह का कोई विश्वास नहीं रखते. उनकी नजर सिर्फ और सिर्फ जीत और हार के अनुपात पर होती है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में बेशक कोई आसीसी खिताब नहीं जीता है, लेकिन उनकी अगुआई में टीम इंडिया फिलहाल टेस्ट की नंबर एक टीम है जबकि वनडे में ये टीम टॉप तीन में शामिल है. विराट ने कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर भी कई मुकाम हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details