कोलंबो :श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जल्द ही देश के तमिल बहुल क्षेत्र नॉर्दन प्रोविन्स के गवर्नर के रूप में एक अलग तरह की पारी शुरू कर सकते हैं.
मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें इस पद को स्वीकार करने के लिए निजी तौर पर निमंत्रण भेजा है.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने वाले 47 वर्षीय मुरलीधरन उन तीन नए गवर्नर में शामिल हैं, जिनको राजपक्षे ने इस पद के लिए चुना है.
मुथैया मुरलीधरन बनेंगे नॉर्दर्न प्रोविन्स के नए गवर्नर
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के नॉर्दन प्रोविन्स के नए गवर्नर बन सकते हैं. मुरलीधरन ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
muthia
एक मीडिया वेबसाइट ने राष्ट्रपति सचिवालय के सूत्रों के हवाले से कहा, 'राष्ट्रपति गोटवाया राजपक्षे ने मुरलीधरन को नॉर्दर्न प्रोविन्स का गवर्नर पद संभालने के लिए निजी तौर पर आमंत्रित किया है.'
मुरलीधरन ने मार्च 2005 में चेन्नई की रहने वाली मधिमलार राममूर्ति से शादी की थी. उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.