दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई और अहमदाबाद को मिल सकती है IPL 2021 मैचों की मेजबानी

सूत्रों के अनुसार आईपीएल-14 के मैच मुंबई के ब्रैडबोर्न स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, डी.वाई पाटिल स्टेडियम और रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे.

अहमदाबाद
अहमदाबाद

By

Published : Feb 21, 2021, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई और अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 14वें सीजन के मैचों का आयोजन किया जा सकता है. इसमें मुंबई के चार आयोजन स्थलों पर लीग चरण के मैचों का आयोजन हो सकता है जबकि अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में प्लेऑफ दौर के मैच खेले जा सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, लीग चरण के मैचों का आयोजन का चार स्टेडियमों में करने को लेकर चर्चा की गई है. आईपीएल-14 की शुरुआत अप्रैल के दूसरे सप्ताह या उसके बाद हो सकती है.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, " फिलहाल मुंबई में चार स्टेडियमों में लीग मैचों की मेजबानी करने की चर्चा है. इसमें ब्रैडबोर्न स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, डी.वाई पाटिल स्टेडियम और रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. प्लेऑफ मैचों का आयोजन अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा."

आईपीएल 2021 नीलामी में नहीं चुने जाने पर फिंच ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

उन्होंने कहा, "हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. टूर्नामेंट का आयोजन अप्रैल के दूसरे सप्ताह या उसके बाद किया जा सकता है."

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम

सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे जैसे घरेलू टूर्नामेंटों की सफल मेजबानी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए भारत में आईपीएल को कराने की राह आसान कर दिया है. कोविड-19 के कारण आईपीएल 2020 को संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले महीने कहा था कि आईपीएल 2021 भारत में ही आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने कहा था, "जैसा कि अभी तक यह तय हुआ है कि आईपीएल भारत में होना चाहिए. यदि ऐसी ही स्थिति बनी रहती है (भारत में कोविड-19 मामलों में गिरावट के साथ) तो यह भारत में होना चाहिए."

धूमल ने कहा था, "हम इसे भारत में करना चाहते हैं क्योंकि आईपीएल एक भारतीय लीग है. उम्मीद है कि स्थिति समान बनी रहेगी. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आठ स्थानों के लिए यह कितना सुरक्षित है. शायद हम एक हब के बारे में सोच सकते हैं. हम स्थिति के अनुसार इस पर अंतिम फैसला लेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details