IPL: मुंबई ने रिलीज की युवी की जर्सी, दिया खास मैसेज - आईपीएल
भारत के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए मुंबई इंडियंस ने उनके लिए जर्सी की रिलीज कर दी है.
हैदराबाद : भारत के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए मुंबई इंडियंस ने उनके लिए जर्सी की रिलीज कर दी है. आपको बता दें कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू रहा है और रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम मुंबई इंडियंस 3 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.
2011 विश्व कप के स्टार युवराज सिंह ने 2018 आईपीएल में पंजाब के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिस वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया. साथ ही 2019 के लिए मुंबई इंडियंस ने नीलामी के वक्त उनको 1 करोड़ के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल का.
आज मुंबई इंडियंस ने बैटिंग ऑलराउंडर युवराज सिंह की जर्सी पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा- आपका 12 नंबर अब ब्लू में दिखेगा. युवराज सिंह का जर्सी नंबर 12 रखा गया है. इस नंबर के पीछे एक अनोखी कहानी है. युवी ने ये नंबर इसलिए चुना है क्योंकि उनका जन्म चंडीगढ़ के सेक्टर-12 में 12 तारीख को साल के 12वें महीने में हुआ था. युवी नंबर 12 को अपना लकी नंबर मानते हैं.