दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एमएसके प्रसाद ने दिया सुरेश रैना को करारा जवाब, कहा- उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी लायक फॉर्म नहीं दिखाई

एमएसके प्रसाद ने सुरेश रैना को जवाब देते हुए कहा, "यह दुखद है कि रैना ने ऐसा कहा कि चयनकर्ता रणजी मैच नहीं देखते हैं. बीसीसीआई से रिकॉर्ड चेक कर लीजिए कि राष्ट्रीय चयन समिति ने पिछले चार साल में कितने मैच देखे."

By

Published : May 5, 2020, 6:53 PM IST

MSK Prasad
MSK Prasad

नई दिल्ली:भारतीय टीम से बाहर सुरेश रैना को भले ही लगता हो कि राष्ट्रीय चयन समिति ने उनके साथ नाइंसाफी की लेकिन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि 2018-19 के घरेलू सत्र में उनकी फॉर्म वापसी लायक नहीं थी.

भारत के लिए 226 वनडे और 78 टी20 के अलावा 18 टेस्ट खेल चुके 33 वर्ष के रैना ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

पिछले साल नीदरलैंड में घुटने की सर्जरी कराने वाले रैना इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलकर वापसी करना चाहते थे लेकिन अब लीग स्थगित हो गई है.

सुरेश रैना

प्रसाद ने कहा, "वीएस लक्ष्मण को 1999 में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 1400 रन बनाए. सीनियर खिलाड़ियों से यही उम्मीद की जाती है."

रैना ने 2018-19 के घरेलू सत्र में पांच रणजी मैचों में 243 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2019 में 17 मैचों में 383 रन ही बना सके. प्रसाद ने कहा, "घरेलू क्रिकेट में रैना की फॉर्म नहीं दिखी जबकि दूसरे युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करके अपना दावा पुख्ता किया."

एमएसके प्रसाद

33 वर्षीय रैना ने यूट्यूब शो में चयनकर्ताओं पर उन्हें बाहर करने के कारण नहीं बताने का आरोप लगाया जबकि प्रसाद ने कहा कि यह सही नहीं है.

उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि उन्होंने ऐसा कहा कि चयनकर्ता रणजी मैच नहीं देखते हैं. बीसीसीआई से रिकॉर्ड चेक कर लीजिए कि राष्ट्रीय चयन समिति ने पिछले चार साल में कितने मैच देखे."

प्रसाद ने कहा कि उन्होंने खुद रैना को बाहर करने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, मैने निजी तौर पर उससे बात की थी. उसे अपने कमरे में बुलाकर भविष्य में वापसी के लिए उनसे अपेक्षाओं के बारे में बताया था. उस समय उन्होंने मेरे प्रयासों की सराहना की थी. अब उनकी बातें सुनकर मैं हैरान हूं.

सुरेश रैना
उन्होंने कहा, "मैंने खुद लखनऊ और कानपुर में पिछले चार साल में उत्तर प्रदेश के चार रणजी मैच देखे. हमारी चयन समिति ने चार साल में 200 से ज्यादा रणजी मैच देखे."

उन्होंने कहा कि टीम से बाहर होने वाले सीनियर खिलाड़ी को मोहिंदर अमरनाथ का उदाहरण देखना चाहिए जो 20 साल के करियर में कई बाहर टीम से बाहर हुए और वापसी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details