दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'धोनी का अंगूठा ठीक, वो एक योद्धा हैं'

आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंगूठे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा था.

धोनी

By

Published : Jul 4, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 7:37 PM IST

लीड्स : एमएस धोनी के फैन के लिए हालांकि अच्छी खबर ये है कि अब उनके अंगूठे में कोई चोट नहीं है और वो फिट हैं.

एक सूत्र ने मीडिया से कहा,"है तो पहाड़ी, वो एक योद्धा हैं. 300 से भी अधिक वनडे खेलने के बाद क्या आप मानते हैं कि ये छोटी चीजें उन्हें परेशान करेंगी. उनके पास इससे बाहर आने की अद्भुत क्षमता है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उनका अंगूठा ठीक है और इसमें घबराने की कोई बात नहीं है."

टीम प्रबंधन के सूत्रों ने पुष्टि की है कि विकटकीपिंग करते समय अंगूठे पर चोट लगना धोनी के लिए कोई नई बात नहीं है और ऐसी चीजें उन पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालती है.

एमएस धोनी और विराट कोहली
वास्तव में, धोनी ने चोटों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है और बाकी खिलाड़ियों को इससे सीख लेनी चाहिए.उन्होंने कहा,"अगर आप कोई मैच खेलने से पहले 100 प्रतिशत फिट होने का इंतजार करते हैं तो शायद आपको इसके लिए पांच साल तक का इंतजार करना होगा. इससे पहले कि मैं जो कुछ भी कर सकता हूं (दर्द के साथ खेलना) वह करूं."भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि टीम को अभी शनिवार को श्रीलंका के साथ अपना अंतिम लीग मैच खेलना है.
Last Updated : Jul 4, 2019, 7:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details