'धोनी का अंगूठा ठीक, वो एक योद्धा हैं'
आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंगूठे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा था.
लीड्स : एमएस धोनी के फैन के लिए हालांकि अच्छी खबर ये है कि अब उनके अंगूठे में कोई चोट नहीं है और वो फिट हैं.
एक सूत्र ने मीडिया से कहा,"है तो पहाड़ी, वो एक योद्धा हैं. 300 से भी अधिक वनडे खेलने के बाद क्या आप मानते हैं कि ये छोटी चीजें उन्हें परेशान करेंगी. उनके पास इससे बाहर आने की अद्भुत क्षमता है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उनका अंगूठा ठीक है और इसमें घबराने की कोई बात नहीं है."
टीम प्रबंधन के सूत्रों ने पुष्टि की है कि विकटकीपिंग करते समय अंगूठे पर चोट लगना धोनी के लिए कोई नई बात नहीं है और ऐसी चीजें उन पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालती है.