दिल्ली

delhi

WC2019: विराट की ये तलाश हुई पूरी, धोनी के धमाल से टीम इंडिया में राहत

By

Published : May 29, 2019, 8:48 AM IST

Updated : May 29, 2019, 9:24 AM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में हारने के बाद भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में जीतना बेहद जरूरी था और भारतीय टीम ने ऐसा ही करते हुए बांग्लादेश को 95 रन से मात दी. धोनी ने दो साल बाद शतक लगाया.

Ms dhoni

हैदराबाद : भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गई है. केएल राहुल के रूप में चौथे नंबर के लिए बल्लेबाज की तलाश भी खत्म हो गई और धोनी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.

धोनी का दिखा धमाल

कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. इस दौरान लोकेश राहुल ने चौथे नंबर की समस्या हल करते हुए 99 गेंदों में 108 रनों की पारी खेल डाली जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. लोकेश राहुल का बल्ला तो गरजा ही लेकिन साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने भी जमकर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया.

शतक लगाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी

दो साल पहले लगाया था शतक

धोनी का ये शतक दो साल बाद आया है धोनी ने इससे पहले कटक में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. कमाल की बात ये है कि धोनी ने अपने करियर में केवल 10 ही शतक लगाए हैं फिर भी उनका औसत पचास से उपर का है और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हुए हैं.

इस अभ्यास मैच में माही ने महज 73 गेंदों में शतक जड़ दिया और अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले लाजवाब पारी खेल डाली. उन्होंने 78 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. धोनी ने इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाजों क जमकर धुनाई की और उन्हीं के दम पर स्कोर 350 पार जाने में सफल रहा.

Last Updated : May 29, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details