हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं. अगरकर ने अपना यह बयान दीपक चाहर की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दिया.
दरअसल, हाल ही में दीपक चाहर कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे लेकिन उन्होंने उससे से ना सिर्फ वापसी की बल्कि मैदान पर भी लौट आए. आशंका जताई जा रही है कि वह पहले मैच में खेलते हुए भी नजर आएंगे. वहीं अजीत अगरकर की बात की जाए तो वह उनकी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा, धोनी, चाहर पर बहुत निर्भर है. ऐसे में उनकी फिटनेस बहुत मायनें रखती है. उन्होंने कहा, ''जहां तक चाहर की बात है, मैं जानता हूं कि धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं. नई गेंद से शुरुआत करनी हो या पारी के अंत में लेकिन जब आपने काफी वक्त से क्रिकेट नहीं खेला होता है, जैसाकि इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है, ऊपर से इन्हें कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अतिरिक्त समय क्वॉरनटीन में गुजारना पड़ा, आपको तैयारी करने का काफी कम वक्त मिलता है.''