हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी अब एमपीएल स्पोर्ट्स डिजाइन और तैयार करेगा. इसकी जानकारी स्वयं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकांउट के जरिए मंगलवार को दी. बताते चलें कि, बीसीसीआई ने पूरे तीन सालों के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है और एमपीएल स्पोर्ट्स भारतीय पुरूष टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 टीम की जर्सी भी तैयार करेगा.
बीसीसीआई ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 तक का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. मतलब साफ है कि आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया एमपीएल स्पोर्ट्स की किट मैदान पर नजर आएगी.
मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) भारत के सबसे बड़े ई स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में से एक है. इस कॉन्ट्रेक्ट पर बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ''यह साझेदारी हमें टीम इंडिया के लिए और देश में खेल के लिए एक अलग लेवल पर लेकर जाएगी.''