दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MPL स्पोर्ट्स बना टीम इंडिया का नया ऑफिशियल किट स्पॉन्सर, 2023 तक हुआ करार - जय शाह

सौरव गांगुली ने कहा, ''2023 तक भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए किट प्रायोजक के रूप में एमपीएल स्पोर्ट्स की नियुक्ति के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.''

MPL Sports
MPL Sports

By

Published : Nov 17, 2020, 12:41 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी अब एमपीएल स्पोर्ट्स डिजाइन और तैयार करेगा. इसकी जानकारी स्वयं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकांउट के जरिए मंगलवार को दी. बताते चलें कि, बीसीसीआई ने पूरे तीन सालों के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है और एमपीएल स्पोर्ट्स भारतीय पुरूष टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 टीम की जर्सी भी तैयार करेगा.

बीसीसीआई ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 तक का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. मतलब साफ है कि आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया एमपीएल स्पोर्ट्स की किट मैदान पर नजर आएगी.

मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) भारत के सबसे बड़े ई स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में से एक है. इस कॉन्ट्रेक्ट पर बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ''यह साझेदारी हमें टीम इंडिया के लिए और देश में खेल के लिए एक अलग लेवल पर लेकर जाएगी.''

टीम इंडिया

टीम चयन पर बोले एबॉट, मौके को दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार

वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ''2023 तक भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए किट प्रायोजक के रूप में एमपीएल स्पोर्ट्स की नियुक्ति के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.''

बीसीसीआई

एक मीडिया रिपोर्ट की मानी जाए तो एमपीएल प्रति मैच के लिए 65 लाख रूपये देगी. इससे पहले नाइकी टीम इंडिया की किट को स्पॉन्सर करता था. नाइकी के साथ 2016 से 2020 तक 370 करोड़ रूपये का करार था. इनके साथ बोर्ड का समझौता सितंबर में समाप्त हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details