दिल्ली

delhi

भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने मिताली को 10 हजार रन पूरे करने पर दी बधाई

By

Published : Mar 12, 2021, 10:37 PM IST

टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने एक मीडिया हाउस से कहा, "कौशल का स्तर बढ़ने के साथ ही आप विकसित होते हैं लेकिन इतने लंबे करियर के लिए अनुशासन और लगन की जरूरत होती है. पुरुषों के मुकाबले महिला क्रिकेट इतना अधिक नहीं है. कई बार होता है जब क्रिकेट खेलने को नहीं मिलता."

mithali raj gets bundles of wishes from former players after scoring 10,000 runs
mithali raj gets bundles of wishes from former players after scoring 10,000 runs

नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बधाई दी है. 38 वर्षीय मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में ये उपलब्धि हासिल की.

मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए.

टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने एक मीडिया हाउस से कहा, "कौशल का स्तर बढ़ने के साथ ही आप विकसित होते हैं लेकिन इतने लंबे करियर के लिए अनुशासन और लगन की जरूरत होती है. पुरुषों के मुकाबले महिला क्रिकेट इतना अधिक नहीं है. कई बार होता है जब क्रिकेट खेलने को नहीं मिलता."

मिताली राज

उन्होंने कहा, "अपनी रूटीन को बरकरार रखने के लिए लगन की जरूरत होती है. सच्चाई ये है कि मिताली ने लंबे समय तक खुद को खेलने के लायक बनाया. ये सराहनीय है."

मिताली के साथ उनके पदार्पण वनडे में शामिल रहीं रेशमा गांधी ने कहा, "मिताली और मुझे अंतिम एकादश में उस वक्त शामिल किया गया जब पिछले मैच में नियमित खिलाड़ी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. तब उन्होंने सोचा नए खिलाड़ियों पर विचार करना चाहिए. हमने इस अवसर का फायदा उठाया."

उन्होंने कहा, "उम्र के साथ-साथ आपकी सजगता धीमी पड़ जाती है लेकिन मिताली के साथ अच्छी बात ये है कि उनमें अभी भी काफी सहनशीलता है."

राजे में वनडे में अबतक 50.53 के औसत से 6974 रन, टी20 में 37.52 के औसत से 2364 रन और टेस्ट में 51 के औसत से 663 रन बनाए हैं.

महिला टीम की पूर्व कप्तान डियाना एडुल्जी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला खिलाड़ी 10000 अंतरराष्ट्रीय रन बना पाएगी. हमारे समय में हमें इतना क्रिकेट खेलने नहीं मिलता था."

ये भी पढ़े:IND vs ENG: भारत ने गवाया पहला टी-20, इंग्लैंड को मिली 8 विकटों से जीत

उन्होंने कहा, "जब मिताली युवा थी तो मुझे उनकी क्षमता मालूम चल गई थी. पता था कि उनमें वो क्षमता है जिससे वो आगे जा सकती हैं. उन्होंने कई वर्षो तक मेरे साथ खेला और मुझे खुशी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने में एक भारतीय भी शामिल है."

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने भी मिताली को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी.

सचिन ने ट्वीट कर कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर पर मिताली को ढेरों बधाई. ये शानदार उपलब्धि है."

लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, "मिताली को 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने पर बधाई."

मिताली इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details