नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बधाई दी है. 38 वर्षीय मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में ये उपलब्धि हासिल की.
मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए.
टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने एक मीडिया हाउस से कहा, "कौशल का स्तर बढ़ने के साथ ही आप विकसित होते हैं लेकिन इतने लंबे करियर के लिए अनुशासन और लगन की जरूरत होती है. पुरुषों के मुकाबले महिला क्रिकेट इतना अधिक नहीं है. कई बार होता है जब क्रिकेट खेलने को नहीं मिलता."
उन्होंने कहा, "अपनी रूटीन को बरकरार रखने के लिए लगन की जरूरत होती है. सच्चाई ये है कि मिताली ने लंबे समय तक खुद को खेलने के लायक बनाया. ये सराहनीय है."
मिताली के साथ उनके पदार्पण वनडे में शामिल रहीं रेशमा गांधी ने कहा, "मिताली और मुझे अंतिम एकादश में उस वक्त शामिल किया गया जब पिछले मैच में नियमित खिलाड़ी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. तब उन्होंने सोचा नए खिलाड़ियों पर विचार करना चाहिए. हमने इस अवसर का फायदा उठाया."
उन्होंने कहा, "उम्र के साथ-साथ आपकी सजगता धीमी पड़ जाती है लेकिन मिताली के साथ अच्छी बात ये है कि उनमें अभी भी काफी सहनशीलता है."
राजे में वनडे में अबतक 50.53 के औसत से 6974 रन, टी20 में 37.52 के औसत से 2364 रन और टेस्ट में 51 के औसत से 663 रन बनाए हैं.