दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिस्बाह उल हक ने अपने वेतन को लेकर रखी मांग, कहा- जितना आर्थर को देते थे अब मुझे दें - misbah ul haq

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए कोई जादू नहीं किया. उन्होंने किसी तरह के वेतन की मांग भी नहीं की. उनसे सिर्फ वही वेतन देने को कहा था जो पीसीबी मिकी आर्थर को दे रहे थे.

misbah ul haq

By

Published : Sep 26, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:10 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उन्होंने बोर्ड से वेतन को लेकर किसी तरह की मांग नहीं रखी और सिर्फ यही कहा कि जितना वेतन बोर्ड मिकी आर्थर को देता था उतना ही उन्हें दें. श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी जहां दोनों टीमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी.

वनडे मैच कराची में 27, 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को खेले जाएंगे. वहीं, टी-20 सीरीज लहौरा में पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेली जाएगी.

मिस्बाह उल हक
मिस्बाह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने नौकरी पाने के लिए कोई जादू नहीं किया. मैंने किसी तरह के वेतन की मांग भी नहीं की. मैंने उनसे सिर्फ वही वेतन देने को कहा था जो वो मिकी आर्थर को दे रहे थे."

यह भी पढ़ें- WORLD ATHLETICS CHAMPIONSHIP : भारत को दुती, जॉनसन और तूर से होंगी पदक की उम्मीदें

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्बाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 28 लाख रुपये महीने देगा.

वहीं, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी पूर्व कोच आर्थर को 20,000 डालर प्रति महीने देती थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details