नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्लब किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर क्लब से अगले होने की घेषणा की.
हेसन ने लिखा, "मैंने पंजाब फ्रेंचाइज के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. हालांकि, मुझे ये दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं."
किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच ने दिया इस्तीफा, लिखा भावुक पोस्ट
माइक हेसन ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर क्लब से अगले होने की जानकारी दी.
MIKE
यह भी पढ़ें- WTA Ranking : नंबर-1 पर फिर किया ओसाका ने कब्जा
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कोच का करार बढ़ाने से इंकार कर दिया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं.