दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KXIP का साथ छोड़ पाकिस्तान के कोच का पद संभाल सकते हैं हेसन - mike hesson

किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच के पद से इंस्तीफा देने का बाद अब खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं.

HESSON

By

Published : Aug 9, 2019, 1:10 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने कई बड़े और अहम फैसले लिए. हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिकी आर्थर का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया है जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद खाली है.

इस पद को भरने के लिए एक नाम बार-बार सामने आ रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जो आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के भी कोच रह चुके हैं. माइक हेसन अब पाकिस्तान के कोच बन सकते हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन के साथ माइक हेसन
दिलचस्प बात तो ये है कि माइक हेसन ने आर्थर के कॉन्ट्रैक्ट न बढ़ाने की खबर सामने आने के तुरंत बाद ही किंग्स इलेवन पंजाब की कोचिंग छोड़ दी थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि हेसन पाकिस्तान के कोच बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- भारत को विश्व कप जिताने वाले कोच डरबन हीट से जुड़े, नवंबर से संभालेंगे पद

माइक हेसन टीम इंडिया के कोच बनने के लिए भी अर्जी दायर कर चुके हैं. क्रिकेट पंडितों के मुताबिक, हेसन को ये पद मिलने के आसार नहीं दिख रहे क्योंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली रवि शास्त्री को ही बतौर हेड कोच देखना चाहते हैं. साथ ही साथ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच चुनने वाली समिति भी रवि शास्त्री को ही कोच बनाए रखने पर सहमत दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details