दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ vs IND : 274 रनों का पीछा करते हुए भारत को लगे शुरुआती झटके, विराट कोहली 15 रन बनाकर आउट - NZ vs IND

पहले बल्लेबाजी कर टीम कीवी ने भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने खराब शुरुआत की और कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में पेवेलियन लौट गए.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Feb 8, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:01 PM IST

ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ईडन पार्क में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है. इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 10 ओवर के अंदर तीन विकेट खो दिए थे. साथ ही विराट कोहली भी महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे.

युजवेंद्र चहल

इससे पहले भारत ने कीवियों को 50 ओवर में आठ विकेट लेकर 273 रन बनाने दिए. आपको बता दें कि भारत की ओर से स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया.

भारतीय क्रिकेट टीम
तीन मैचों की इस सीरीज में एक मैच हारने के बाद भारतीय टीम आज जीतने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी. गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी अदा की है. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (79) को शार्दुल ठाकुर ने रन आउट किया. हेनरी निकोल्स चहल की गुगली फंस कर 41 रनों की पारी खेल पर पगबाधा आउट हुए.
मार्टिन गप्टिल
टॉम ब्लंडल (22) का विकेट ठाकुर के खाते में गया. कप्तान टॉम लाथम भी केवल सात रन बना कर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्क चैपमैन, टिम साउदी भी सस्ते में पेवेलियन लैटे. वहीं, रॉस टेलर आखिरी तब संघर्ष करते रहे और 74 रनों की नाबाद पारी खेल सके.भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो, युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन विकेट, शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट और जडेजा ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें- SA vs ENG : डरबन ने दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, इस कारण लगातार तीन बार रद्द हुआ है मैच!

टीमें:भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टिम साउथी, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, हामिश बेनेट.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details