दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL में COVID-19 संक्रमण के फैलने की जांच करेगा मेडिकल पैनल

छह खिलाड़ियों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को गुरूवार को अनिश्चिकाल के लिये स्थगित कर दिया गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद भी शामिल थे.

n PSL
n PSL

By

Published : Mar 8, 2021, 6:20 AM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दो सदस्यीय मेडिकल पैनल का गठन किया है जो जांच करेगा कि बायो-बबल में खिलाड़ी कोरोना वायरस से कैसे संक्रमित हो गये जिसके कारण देश की मुख्य टी20 लीग को स्थगित करना पड़ा.

छह खिलाड़ियों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को गुरूवार को अनिश्चिकाल के लिये स्थगित कर दिया गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद भी शामिल थे.

जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल बनाया गया है जिसमें डॉ. सैयद फैजल महमूद (संक्रमित बीमारियों के विशेषज्ञ) और डॉ. सलमान मोहम्मद अब्बास शामिल हैं. ये दोनों पीएसएल में बायो-बबल प्रोटोकॉल की समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट 31 मार्च तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी को सौंपेंगे.

यह भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : इंग्लैंड लेजेंड्स ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात

बोर्ड ने रविवार को एक बयान में कहा कि एक स्वतंत्र पैनल को बायो-बबल की कमियों को पहचानने की जिम्मेदारी दी गई है जो बताएगा कि बायो सुरक्षित माहौल कोविड-19 मुक्त नहीं रहने के क्या कारण थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details