दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS WI : चोटिल धवन की जगह मयंक हुए भारतीय वनडे टीम में शामिल

15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

INDIA
INDIA

By

Published : Dec 11, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:02 PM IST

नई दिल्ली :वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें 15 दिसंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है.

देखिए वीडियो
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने मयंक को चोटिल धवन की जगह टीम में शामिल किया है.सूरत में धवन के बाएं अंगूठे में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नामेंट के दौरान कट लग गया था. धवन वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं है.
शिखर धवन

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन का चेकअप किया और पाया कि उनकी चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन उन्हें पूरी तरह मैच फिटनेस के लिए कुछ और समय चाहिए.

ये भी पढ़े- मुंबई टी-20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ एक छक्का लगाते ही इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा

सूरत में दिल्ली टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर डाइविंग के दौरान धवन के बाएं घुटने पर गहरा कट लग गया जिसके कारण करीब 20 टांके लगाने पड़े. धवन की जगह टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

मयंक अग्रवाल

भारतीय टीम :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

Last Updated : Dec 11, 2019, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details