हैदराबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मार्लन सैमुअल्स ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने एक वेबसाइट को इसकी जानकारी दी.
जॉनी ग्रेव ने कहा कि सैमुअल्स ने जून के महीने में ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2018 में खेला था.
बताते चलें कि, 39 वर्षीय मार्लन सैमुअल्स ने अकेले अपने दम पर वेस्टइंडीज को अनगिनत मुकाबले जीताए हैं. खासतौर पर टीम को 2012 और 2016 के T-20 विश्व कप जीताने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा था.
सैमुअल्स-स्टोक्स विवाद पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न, कहा- उसे गंभीर मदद की जरूरत
2012 के T-20 विश्व कप फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली थी, जबकि 2016 के T-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सैमुअल्स ने 66 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए थे. दोनों फाइनल मैचों में यादगार पारी खेलने के लिए उनको 'मैन ऑप द मैच' का अवॉर्ड भी मिला था.
मार्लन सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 T-20I मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से (3917) टेस्ट, (5606) वनडे और (1611) T-20I रन देखने को मिले. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल मिलाकर 17 शतक लगाए और 152 विकेट लेने में भी कामयाब हुए.