दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट से उभरे इंग्लिश गेंदबाज वुड, विश्व कप में दिखाएंगे जलवा - मार्क वुड

मार्क वुड चोट से अब उभर चुके हैं और विश्व कप के लिए उन्हें फिट घोषित करार दिया गया है.

mark

By

Published : May 27, 2019, 5:43 PM IST

लंदन :इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वुड अपने गेंदबाजी स्पैल के चौथे ओवर में चोटिल हो गए.

इसके बाद वुड के स्थान पर आर्चर को मैदान भेजा गया, लेकिन आर्चर भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. आर्चर के चोटिल होने के बाद जोए रूट को उनके स्थान पर मैदान में भेजा गया.

मार्क वुड
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में एक बयान जारी कहा था कि वुड के पैर में चोट लगी है और अब वो मेडिकल टीम के साथ कुछ समय बिताएंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वुड के स्कैन में चोट का कोई निशान नहीं मिला है. इंग्लैंड की मेडिकल टीम ने कहा कि जब वो अपने गेंदबाजी मार्क पर जा रहे थे तो उनका पैर थोड़ा सा मुड़ गया था.

यह भी पढ़ें- 'हम विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम उनसे डरते नहीं हैं'

वुड के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं. मोर्गन को शुक्रवार को ही ऊंगलियों में चोट लग गई थी.

मोर्गन को एजेस बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. लेकिन वो पूरी तरह से फिट हैं. इंग्लैंड को विश्व कप में अपना पहला मैच गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details