नई दिल्ली :जम्मू एंड कश्मीर के युवा गेंदबाज रसिख खान के उम्र बताने में धोखाधड़ी मामले के एक दिन बाद ही ये आरोप दिल्ली के बल्लेबाज मनजोत कालरा पर भी लगा है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक चार्जशीट भी फाइल कर दी है. इस चार्जशीट में बताया गया है कि भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी मनजोत कालरा ने अपनी असली उम्र बीसीसीआई से छिपाई है.
इसमें मामले एक और बड़ा नाम जो सामने आ रहा है वो है दिल्ली के नितीश राणा जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए खेला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनजोत कालरा का जन्म 15 जनवरी 1998 को हुआ था न कि 15 जनवरी 1999. बीसीसीआई में उनकी उम्र 15 जनवरी 1999 दर्ज है. जब पुलिस ने ये चार्जशीट फाइल की थी तब कालरा नाबालिग थे इसलिए इस चार्जशीट में उनके माता-पिता का नाम आया है.
भारत को अंडर-19 WC जिताने वाले क्रिकेटर मनजोत कालरा पर लगा गलत उम्र बताने का आरोप
दिल्ली पुलिस द्वारा एक चार्जशीट फाइल की गई है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के बल्लेबाज मनजोत कालरा पर बीसीसीआई के रिकॉर्ड्स के मुताबिक एक साल बड़े हैं.
manjot kalra
यह भी पढ़ें- चार दिन से सूरज नहीं देखा, मैच रद्द होने से नहीं हूं हैरान : विलियम्सन
आपको बता दें कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अंडर-19 विश्व कप खेला था जिसमें मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन बनाए थे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 217 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ये मामला पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ती आजाद ने साल 2014 और 2015 में दर्ज करवाया था.