नई दिल्ली: टीम इंडिया में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह कौन फिट होगा इसपर चर्चाएं लगातार होती रहतीं हैं. लेकिन टीम बस में उनकी सीट अभी भी खाली ही रहती है.
भारतीय युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है.
ऑकलैंड में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैचों में जीत दर्ज की और अब सीरीज का अगला मैच हैमिल्टन में होना है.चहल इस विडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे. चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं.'
ये भी पढ़े- NZvsIND : तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया पहुंची हैमिल्टन, देखिए VIDEO
दरअसल, युजी 'चहल टीवी' के नाम से एक विडियो टॉक शो करते हैं जिसमें वे दूसरे साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं. इससे पहले वे मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'धोनी कभी चहल टीवी पर नहीं आए, बहुत आना चाहते थे, तड़पते थे लेकिन हमने कहा नहीं जी अभी नहीं.'
इंग्लैंड में पिछले साल जुलाई में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धोनी आखिरी बार ब्लू जर्सी में नजर आए. इसके बाद से 38 वर्षीय धोनी ने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.
वे वेस्टइंडीज टूर और साउथ अफ्रीका के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेले. वे विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 घरेलू सीरीज से भी बाहर रहे.