दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डिविलियर्स को टी20 विश्वकप में खेलते देखना चाहते है जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने कहा, मैं एबी डिविलियर्स का बड़ा प्रशंसक हूं. अगर आपको टी20 विश्व कप जीतना है तो उसके लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे.

Jonty Rhodes
Jonty Rhodes

By

Published : Mar 11, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि टी20 विश्व कप जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को एबी डिविलियर्स को टीम में वापिस लाना चाहिए.

मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने बाद में बताया कि उन्होंने पिछले साल 50 ओवरों का विश्व कप खेलने की पेशकश की थी लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ठुकरा दी.

एबी डिविलियर्स

रोड्स ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, 'मैं एबी डिविलियर्स का बड़ा प्रशंसक हूं. अगर आपको टी20 विश्व कप जीतना है तो उसके लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे.'

आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से होगा. विश्व कप का फाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा.

आईसीसी टी 20 विश्वकप

उन्होंने कहा, 'कई लोग देखेंगे कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं. मैं बिग बैश में उन्हें देख रहा हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं.'

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि डिविलियर्स को टीम में लाने का मतलब यह है कि जो खिलाड़ी पूरी तैयारी में जुड़ा रहा, उसे बाहर करना होगा. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि एबी डिविलियर्स हमारे लिये विश्व कप खेले.'

बिग बैश में डिविलियर्स

बता दें कि डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले ही टी-20 विश्व कप खेलने की चाहत प्रकट की थी और उन्होंने अपने देश के लिए वनडे खेलने की ख्वाहिश को भी जाहिर किया है.

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं. खेले गए 114 टेस्ट में डिविलियर्स ने 8765 रन जिसमें उनका सर्वाधिक 278 रन है. वहीं, खेले गए 228 वनडे और 78 टी20 में क्रमशः 9577 और 1672 रन बनाए है.

एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details