दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 13, 2020, 12:37 PM IST

ETV Bharat / sports

'भविष्य में लंबे प्रारूप का क्रिकेट खेलने वाले देश कम होते जाएंगे'

आईसीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा, "भविष्य में बहुत कम देश लंबे प्रारूप के क्रिकेट को खेलेंगे. ज्यादा से ज्यादा देश छोटे प्रारूप खेलेंगे."

Haroon Lorgat
Haroon Lorgat

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट को लगता है कि क्रिकेट के वैश्विकरण में टी10 क्रिकेट आदर्श हो सकता है क्योंकि लंबे प्रारूप खेलने की इच्छा रखने वाली टीमें कम होती जाएंगी.

लोर्गट को लगता है कि क्रिकेट का नया टी10 प्रारूप 90 मिनट के अंदर खत्म हो जाता जिससे यह काफी शानदार हो सकता है विशेषकर महिलाओं के खेल के लिए क्योंकि आईसीसी की निगाहें ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश पर लगी हुई हैं.

हारून लोर्गट

लोर्गट को टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में दुनिया भर में क्रिकेट के 10 ओवर के प्रारूप के विकास और प्रसार के लिए रणनीति और विकास के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है.

कंपनी अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट का आयोजन करती है जो 28 जनवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा. लोर्गट ने सोमवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, "भविष्य में बहुत कम देश लंबे प्रारूप के क्रिकेट को खेलेंगे. ज्यादा से ज्यादा देश छोटे प्रारूप खेलेंगे."

टी 10 लीग

जब तक आईसीसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट शुरू नहीं करती तो उन्हें कैसे लगता है कि टी10 लोकप्रिय होगा? उन्होंने कहा, "आईसीसी ने टी10 प्रारूप को पहले ही मंजूरी दे दी है. मैं कुछ दिनों में आईसीसी में अपने पुराने मित्रों से मिलने की योजना बना रहा हूं और देखते हैं कि क्या किया जा सकता है."

उन्होंने कहा, "टी10 महिलाओं के खेल के विकास के लिए काफी बेहतरीन हो सकता है. यह ओलंपिक के लिए आदर्श प्रारूप हो सकता है क्योंकि यह महज 90 मिनट में समाप्त हो जाता है जैसे कि फुटबॉल मैच."

ABOUT THE AUTHOR

...view details