दुबई :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर शादाब खान पर दुबई की महिला ने निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. अशरीना साफिया नामक महिला ने शादाब के साथ की गई चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं.
पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी करने वाले शादाब पर आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. अशरीना ने ये बताया कि किस तरह दोनों मिले और अब शादाब उनको धमकी दे रहे हैं. अशरीना ने लिखा है कि वो मेरी न्यूड तस्वीरें और वीडियोज को वायरल करने की धमकी दे रहा है. अशरीना का कहना है कि अगर उन्होंने शाबाद के साथ रिलेशनशिप की कोई भी बात सार्वजनिक की तो वो उसकी न्यूड फोटोज को वायरल कर देगा.
शादाब खान पर लगे Pics वायरल करने की धमकी देने के आरोप, महिला ने शेयर किए चैट के स्क्रीनशॉट!
दुबई की एक महिला ने क्रिकेटर शादाब खान पर उनकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी के आरोप लगाए हैं.
शादाब खान
अशरीना ने शादाब पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि वो शादाब से मिलने के लिए अलग-अलग देशों में सफर करती थीं. इससे पहले इमाल-उल-हक और शाहीन अफरीदी पर भी महिलाओं ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:33 PM IST