दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपनी मां से मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं हैट्रिक लूंगा : कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कहा है कि विंडीज के खिलाफ दूसरी हैट्रिक लेने से पहले उनको लगा था कि वे हैट्रिक लेने वाले हैं.

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

By

Published : Aug 31, 2020, 5:42 PM IST

अबु धाबी :इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तरह भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का भी कहना है कि उनमें भविष्यवाणी करने की क्षमता है और इसमें उनकी दूसरी वनडे हैट्रिक की भविष्यवाणी भी शामिल है. कुलदीप देश के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हैट्रिक ली हैं. उन्होंने 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक के दो साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने कुलदीप के हवाले से कहा कि आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन जिस दिन मैंने दूसरी हैट्रिक ली उस दिन मैंने अपनी मां से कह दिया था कि मैं हैट्रिक लूंगा.

कुलदीप यादव

उन्होंने कहा, "कई बार मैंने जो कहा वो सच निकला. मुझे लगता है कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है और जब हम वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे लगा कि मैं हैट्रिक लूंगा. चीजें उसी तरह हुई जैसी मैंने योजना बनाई थी."

आर्चर ने अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा हाल के वर्षों में अपनी भविष्यवाणियों से भी सुर्खियां बटोरी हैं. अपनी पहली हैट्रिक के संदर्भ में कुलदीप ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से जब तीसरी गेंद पर उन्होंने सहायता मांगी तो इस अनुभवी खिलाड़ी ने उनकी मदद की.

कुलदीप यादव की दूसरी हैट्रिक

कुलदीप ने कहा कि मैंने पहला विकेट मैथ्यू वेड का लिया और अगली गेंद पर एशटन एगर को आउट किया. तीसरी गेंद पर मैंने माही भाई (धोनी) से पूछा कि कहा गेंद करनी है. उन्होंने कहा कि जब आपके पास इतने सारे वैरिएशन होते हैं तो आप भ्रमित हो जाते हैं. उन्होंने मुझे वही करने दिया जो मुझे सही लगा लेकिन सुझाव दिया कि मैं गेंद विकेट पर करूं.

कुलदीप यादव

इस स्पिनर ने कहा, "मैंने विराट भाई से बात की और कहा कि क्या मैं दूसरे छोर से गेंदबाजी कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि (युजवेंद्र) चहल का स्पैल खत्म होने के बाद मैं उस छोर से गेंदबाजी कर सकता हूं. मैंने काफी अच्छी लय हासिल की और सही लेंथ के साथ गेंद करने लगा. मैंने स्लिप और गली को लगाकर रखा. भाग्य से मैंने अच्छी गेंद फेंकी जिसने बल्ले का किनारा लिया."

कुलदीप ने कहा, "ईडन गार्डन पर हैट्रिक लेना, वो भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ही साल में, ये बड़ी चीज है और ये मेरे जीवन के सबसे बड़े लम्हों में से एक है."

टीम के साथ हैट्रिक का जश्म मनाते कुलदीप यादव

यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से उम्मीदों के बारे में पूछने पर कुलदीप ने कहा कि उनकी टीम सही संयोजन के साथ खिताब जीत सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल लग रहा था कि हम जीतेंगे. 2018 में भी हम शानदार क्रिकेट खेल रहे थे और मुझे यकीन था कि हम खिताब जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details