दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दो हैट्रिक के बाद एक और रिकॉर्ड की दहलीज पर कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 54 वनडे मैचों में अब तक 99 विकेट लिए हैं और 100 विकेट पूरे करते ही वो सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

Kuldeep
Kuldeep

By

Published : Dec 21, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:54 PM IST

कटक: वनडे इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरा करने से एक विकेट दूर हैं. 25 साल के कुलदीप अगर रविवार को बाराबाती स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में एक विकेट और हासिल करते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय बन जाएंगे.

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने 54 वनडे मैचों में अब तक 99 विकेट लिए हैं. वो अगर अपने 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

देखिए वीडियो

फिलहाल ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 55 वनडे मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है. कुलदीप साथ ही 100 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय स्पिनर बन जाएंगे.

पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले वनडे में भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं. उन्होंने 269 वनडे मैचों में 334 विकेट चटकाए हैं.

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव

कुलदीप ने बुधवार को ही एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हैट्रिक ली थी और वनडे में उनकी ये दूसरी हैट्रिक है.

कुलदीप ने इससे पहले 21 सितंबर 2017 को कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वो अंडर-19 स्तर पर भी हैट्रिक ले चुके हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details