हैदराबाद : चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि केएस भरत टीम इंडिया में चुने जाने के काफी करीब थे. प्रसाद ने कहा कि रिद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी के कारण भरत को थोड़ा इंतजार करना होगा.
केएस भरत चुने जाने के बहुत करीब
एमएसके प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमने इंडिया ए के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है और नवदीप सैनी ने भी अच्छा किया है. इसके अलावा लंबे प्रारूप में केएस भरत चुने जाने के बहुत करीब था.''
उन्होंने कहा, ''ये नियम है कि जब कोई सीनियर या स्थापित खिलाड़ी चोट से उबरता है, तो उसे टीम में मौका दिया जाता है. इसलिए हमने रिद्धिमान साहा को वापसी का मौका दिया है लेकिन मैं बता सकता हूं कि भरत इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. वो टीम में शामिल होने के काफी करीब था.