नई दिल्ली : इयान बिशप ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी मांग्बा से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "कोहली, आजम जब सीधी लाइन में खेलते हैं तो आपको सचिन की याद आती है."
बिशप ने कहा, "मैंने जितने बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है उनमें से मैं उन्हें महान बल्लेबाज इसलिए कहता हूं क्योंकि वो सीधी लाइन में खेलते थे और यह दोनों (कोहली और आजम) भी इसी तरह खेलते हैं."
हालिया दौर में कोहली और आजम के बीच तुलना की जाने लगी है. बाबर टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इसी प्रारूप में कोहली नंबर-10 के स्थान पर हैं. कोहली हालांकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जहां आजम तीसरे स्थान पर हैं. टेस्ट रैंकिंग में कोहली दूसरे और आजम छठे स्थान पर हैं.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ये जोड़ी अपने करियर के बहुत अलग पड़ाव पर है. जहां बाबर को भविष्य का सितारा माना जाता है, वहीं 31 वर्षीय कोहली को पहले से ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में पहचाना जाता है. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 106 गेंद में 69 रन वहीं दूसरी पारी में 20 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए.