दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केएल राहुल ने यूं बांधे जसप्रीत बुमराह और बेन स्कोक्स की तारीफों के पुल - तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. ऐसे में उन्होंने एक इवेंट में जसप्रीत बुमराह और बेन स्कोक्स की तारीफ करते दिखे.

राहुल

By

Published : Oct 4, 2019, 8:04 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के खिलाड़ी लोकेश राहुल ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं और समय के साथ वो और बेहतर होते जाएंगे. राहुल और बुमराह दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह चोट के कारण बाहर हैं तो वहीं राहुल को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

राहुल ने कहा,"वह (बुमराह) बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं. वे जब भारत के लिए नहीं खेल रहे थे तभी मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला था. हम जूनियर स्तर पर साथ खेले हैं और वह हमेशा से उन खिलाड़ियों में रहे हैं जो क्रिकेट के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध हैं. आप उनसे पंगा नहीं ले सकते क्योंकि वो अच्छी खासी तेजी से गेंद करते हैं."

जसप्रीत बुमराह
उन्होंने कहा,"वह हमेशा से काफी प्रतिस्पर्धी रहे हैं. वे अभी जो देश के लिए कर रहे हैं वो शानदार है और मैं जानता हूं कि वह समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे."सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के साथ खेलना पसंद करेंगे.स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली थी.
बेन स्टोक्स

यह भी पढ़ें- 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज बाएं हाथ के गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा

राहुल ने कहा, "उन्होंने जो किया वो अविश्वसनीय था. वो टेस्ट मैच हमेशा सबसे अच्छा टेस्ट मैच रहेगा. इस तरह की पारी खेलना शानदार है. स्टोक्स गेंदबाजी कर सकते हैं, वह शानदार फील्डर हैं. वह जहां खेले हैं वहां टीम पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. मुझे उम्मीद है कि वे मेरी टीम के लिए खेलें. उनको अपनी टीम में शामिल करना अच्छा होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details