कडपा :विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (2019-20) के चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में चंडीगढ़ की कप्तान काश्वी गौतम ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया जिसके बाद बीसीसीआई ने भी उनको सलाम ठोका है. आपको बता दें कि टॉस जीत कर चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. उन्होंने केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैदान पर अरुणाचल प्रदेश के सामने चार विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य रखा.
इतने रन बनाने के लिए चंडीगढ़ की ओर से सलामी बल्लेबाज कविता राज (11) और पारुशी प्रभाकर (2) टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहीं. फिर सिमरन जोहल (42) और मेहुल (41) ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. फिर कप्तान काश्वी गौमत अर्धशतक जड़ने से केवल एक रन से चूर गईं. उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए. इतिका त्यागी की गेंद पर उन्होंने तदार यल्लर को कैच थमा दिया.