दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

10 विकेट, हैट्रिक, 49 रन... एक ही मैच में इस क्रिकेटर ने किया ऐसा कारनामा, BCCI ने ठोका सलाम

चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के एक मैच में चंडीगढ़ की कप्तान काश्वी गौतम ने करिश्माई प्रदर्शन दिया है.

Kashvee Gautam
Kashvee Gautam

By

Published : Feb 25, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:52 PM IST

कडपा :विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (2019-20) के चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में चंडीगढ़ की कप्तान काश्वी गौतम ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया जिसके बाद बीसीसीआई ने भी उनको सलाम ठोका है. आपको बता दें कि टॉस जीत कर चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. उन्होंने केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैदान पर अरुणाचल प्रदेश के सामने चार विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य रखा.

इतने रन बनाने के लिए चंडीगढ़ की ओर से सलामी बल्लेबाज कविता राज (11) और पारुशी प्रभाकर (2) टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहीं. फिर सिमरन जोहल (42) और मेहुल (41) ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. फिर कप्तान काश्वी गौमत अर्धशतक जड़ने से केवल एक रन से चूर गईं. उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए. इतिका त्यागी की गेंद पर उन्होंने तदार यल्लर को कैच थमा दिया.

काश्वी गौतम का गेंदबाजी में प्रदर्शन

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के लिए डी पोपी और इतिका त्यागी ही एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं. फिर अरुणाचल प्रदेश के लिए बल्लेबाजी करने उतरीं बल्लेबाज नबम मार्था (4), मेघा शर्मा (10), नबम पारा (3) के अलावा हर खिलाड़ी 0 पर आउट हो गई.

काश्वी गौतम

यह भी पढ़ें- 10 विकेट, हैट्रिक, 49 रन... एक ही मैच में इस क्रिकेटर ने किया ऐसा कारनामा, BCCI ने ठोका सलाम

टीम 25 रनों पर ऑलआउट हो गई. हैरानी की बात तो ये है कि ये सभी 10 विकेट कप्तान काश्वी ने लिए. अरुणाचल प्रदेश की टीम 8.5 ओवर में ही ढेर हो गई थी. इतना ही नहीं उन्होंने इस बीच एक हैट्रिक भी ले ली थी. उन्होंने नबम, अभी और संस्कृति शर्मा को आउट कर हैट्रिक ली थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details