नई दिल्ली: सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेटर संघ (ICA) के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय रूप से मदद करने की पहल को अपना समर्थन दिया है.
आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि संघ ने अभी तक इन जरूरतमंद पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिए 39 लाख रुपये जुटा लिए हैं.
आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा मल्होत्रा ने से कहा, 'सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी हमसे जुड़ गए हैं और हमारी पहल के लिए यह काफी मनोबल बढ़ाने वाला है. गुजरात के एक कॉर्पोरेट ने भी सहयोग की पेशकश की है.'
पता चला है कि गावस्कर, कपिल देव और गौतम गंभीर ने भी वित्तीय रूप से योगदान दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया था. आईसीए 15 मई तक दान स्वीकार करना जारी रखेगा, जिसके बाद वह प्रत्येक क्षेत्र (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) से 5-6 क्रिकेटरों को चुन कर मदद करेगा.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कराण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है जिस वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियो को स्थगित कर दिया गया है.
भारत में इस वायरस की वजह से अब तक 1223 मौते हो चुकी है और 37,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है.