दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या क्रिकेट के 'बैड बॉय' हैं वॉर्नर?  साथी खिलाड़ी ने दिया जवाब

डेविड वॉर्नर के सनराइजर्स हैजराबाद के साथी क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो ने बताया है कि वॉर्नर क्रिकेट के बैड बॉय हैं या नहीं.

वॉर्नर
वॉर्नर

By

Published : Apr 4, 2020, 5:28 PM IST

लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट के बैड बॉय हैं या नहीं. आपको बता दें कि वॉर्नर की बैड बॉय की इमेज सैंडपेपर गेट से बन गई थी. बिना एक भी फर्स्ट क्लास मैच खेले वे अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अपने करियर में 14,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, लेकिन वे हमेशा विवादों में रहे.

उन पर कई बैन और सस्पेंशन लगे लेकिन 2018 में केप टाउन में हुए सैंडपेपर गेट विवाद ने उनके करियर पर बड़ी छाप छोड़ दी. उनको और उनके कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का और युवा खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था.

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो

हालांकि वॉर्नर ने शानदार कमबैक किया. उन्होंने साल 2019 में आईपीएल खेला फिर विश्व कप का भी हिस्सा रहे. उनकी छवि की बात करें तो उनके सनराइजर्स हदराबाद के साथी क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो ने अपनी राय रखी है. बेयरस्टो ने वॉर्नर की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर वॉर्नर बेहतरीन इंसान हैं.

जॉनी ने कहा, "बहुत शानदार अनुभव था. मैंने डेविड के खिलाफ खेला है, लेकिन उनके साथ खेलना भी अच्छा अनुभव है. उनको टी-20 क्रिकेट खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है."

उन्होंने आगे कहा, "भल ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसा किरदार अदा कर दिया था लेकिन वो बहुत मददगार हैं, चाहे उनके खिलाफ खेलो या उनके साथ एक ही पिच पर खेलो."

यह भी पढ़ें- Video: खुशी से झूमा नन्हा फैन.. जब पसंदीदा बल्लेबाज बाबर आजम ने दिया खत का जवाब

आईपीएल में दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वॉर्नर साल 2014 से ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं मगर बेयरस्टो को हैदराबाद ने 2018 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details