लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट के बैड बॉय हैं या नहीं. आपको बता दें कि वॉर्नर की बैड बॉय की इमेज सैंडपेपर गेट से बन गई थी. बिना एक भी फर्स्ट क्लास मैच खेले वे अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अपने करियर में 14,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, लेकिन वे हमेशा विवादों में रहे.
उन पर कई बैन और सस्पेंशन लगे लेकिन 2018 में केप टाउन में हुए सैंडपेपर गेट विवाद ने उनके करियर पर बड़ी छाप छोड़ दी. उनको और उनके कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का और युवा खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था.
हालांकि वॉर्नर ने शानदार कमबैक किया. उन्होंने साल 2019 में आईपीएल खेला फिर विश्व कप का भी हिस्सा रहे. उनकी छवि की बात करें तो उनके सनराइजर्स हदराबाद के साथी क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो ने अपनी राय रखी है. बेयरस्टो ने वॉर्नर की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने बताया कि मैदान के बाहर वॉर्नर बेहतरीन इंसान हैं.