दिल्ली

delhi

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, जॉनी बेयरस्टो की टीम से हुई छुट्टी

By

Published : Feb 11, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:07 AM IST

जॉनी बेयरस्टो को टेस्ट टीम से टीम से बाहर रखा गया है जबकि जेम्स एंडरसन अभी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह अपने घर चले गए हैं.

जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

लंदन: बेन फोक्स और कीटोन जेनिंग्स ने श्रीलंका दौरे के लिए 12 महीने में पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

सलामी बल्लेबाज जेनिंग्स और विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स को 12 महीने पहले वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. जेनिंग्स ने 17 मैचों में अपने दोनों टेस्ट शतक उपमहाद्वीप में बनाए हैं और फोक्स 2018 में इंग्लैंड द्वारा श्रीलंका के 3-0 से क्लीनस्वीप में श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे.

जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखा गया है जबकि जेम्स एंडरसन अभी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह अपने घर चले गए हैं. वहीं, मोइन अली अनुपलब्ध है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी उबर नहीं पाए हैं और वे दौरे पर नहीं जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 19 मार्च से शुरू होगी.

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), डोमीनिक बेस, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, जैक क्रावले, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फोक्स, कीटोन जेनिंग्स, जैक लीच, मैथ्यू पार्किनसन, ओली पोप, डोमीनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details