दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'फिट हैं जसप्रीत बुमराह, अगले मैच में खेल सकते हैं'

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में चोटिल हुए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हैं.

Jasprit Bumrah

By

Published : Mar 25, 2019, 8:50 PM IST

नई दिल्ली : बुमराह को दिल्ली की पारी की आखिरी गेंद पर कंधों में दिक्कत हुई थी जिसके कारण वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. इस वजह से उनकी चोट को लेकर चिंता बढ़ी थी लेकिन अब पता चला है कि टीम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा. बुमराह विश्व कप में भारत के लिए बेहद खास खिलाड़ी माने जा रहे हैं.

विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियस के खिलाड़ी.


मुंबई की टीम के करीबी एक सूत्र ने बताया कि गेंदबाज के कंधे में अकड़न थी लेकिन टीम होटल पहुंचने तक उनकी स्थिति सामान्य हो गई थी. वो फिट हैं. सूत्र ने कहा, "वो फिट हैं और उनके कंधों में बस थोड़ा सा खिंचाव आया था जो बहुत गंभीर नहीं था. वो भारतीय टीम एवं मुंबई इंडियंस, दोनों का अभिन्न हिस्सा हैं और विश्व कप नजदीक होने के कारण प्रबंधन ने एहतियातन उन्हें रविवार को बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा."
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोट लगने के बाद बुमराह जमीन पर .


विराट कोहली और टीम प्रबंधन भी बुमराह की चोट से चिंतित थे. भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट ने बुमराह का हालचाल जानने के लिए सोमवार सुबह मुंबई के फिजियो नितिन पटेल से संपर्क किया.

सूत्र ने कहा, "हर कोई चिंतित था और पैट्रिक ने सोमवार सुबह नितिन से बात की ताकि बुमराह की स्थिति का पता लगाया जा सके और ये तय किया जा सके कि भविष्य में क्या कदम उठाना है क्योंकि बुमराह मई में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है और बुमराह के अगले मैच में मैदान पर उतरने की संभावना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details