हैदराबाद:बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी जहानारा आलाम ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि BCB भी एक महिला क्रिकेट लीग की प्लानिंग कर रही है.
वूमन क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए बोर्ड के प्लान के बारे में आलम ने कहा, "महामारी के दौरान BCB प्रेसिडेंट ने एक मीटिंग रखी थी जिससे वो शेड्यूल को प्लान कर सकें. उन्होंने कहा कि इंडिया के वूमेन आईपीएल को होने में 2-3 साल लग सकते हैं लेकिन ये होगी जरूर. रही बात बांग्लादेश की महिला क्रिकेट लीग की तो उसके लिए भी प्लानिंग हो रही है अभी इस बात को बाहर मीडिया में कहा नहीं जा रहा है क्योंकि ये कब शुरू होगा ये अभी कोई नहीं कह सकता है."
टीम को देश में मिल रहे स्पोर्ट को लेकर आलम ने कहा, "हमारा देश भी भारत की तरह क्रिकेट क्रेजी नेशन है. पुरूष क्रिकेट के अलावा वूमेन क्रिकेट ने 2007 से अपनी जर्नी की शुरूआत की थी. तब से लेकर अब तक हमारा एक टीम के तौर पर सशक्तिकरण हो रहा है लेकिन अगर खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी आलोचना होती है. कई नेशनल खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है."
आलम ने आगे कहा, "यहां तक नेशनल टीम के बाहर भी खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि 2018 में एशिया कप जीतने के बाद से हालातों में काफी सुधार आया है. अब हालात काफी बेहतर हुए हैं. लोग स्पोर्ट कर रहे हैं पैरेंट्स भी स्पोर्ट कर रहे हैं. मैने ये भी सुना है कि कई दूसरे देशों की महिला खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है लेकिन अब बांग्लादेश में हो सकता है कि हम काफी सारे मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन हमारे बोर्ड (BCB) ने काफी स्पोर्ट किया है. जैसे कि इस महामारी के समय भी वो हमारे लिए टूर प्लान कर रहे हैं. उनको जरूरत नहीं है लेकिन वो कर रहे हैं. अगर पूरूष टीम को 1 घंटे का बल्लेबाजी सेशन मिल रहा है तो महिला टीम को भी वो बराबर का मौका दे रहे हैं."