डरबन :दक्षिण अफ्रीका में मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) खेली जा रही है. एमएसएल के एक मैच में स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद ही अब कोई भूल पाएगा.
टीम पार्ल रॉक्स और नेल्सन मंडेला बे जॉएंट्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उडाना ने रनआउट का मौका छोड़ दिया. फिर भी उन्होंने फैंस से तारीफें बटोर लीं. उडाना ने चोटिल बल्लेबाज को आउट करने का मौका जान-बूझ कर गंवा दिया.
Video: मजांसी सुपर लीग में गेंदबाज की खेल भावना को किया सलाम, चोटिल बल्लेबाज को रन आउट ना कर बने हीरो - एमएसएल
एमएसएल में खेले गए एक मैच में गेंदबाज इसुरु उडाना ने काफी तारीफें बटोरीं. उन्होंने चोटिल हुए बल्लेबाज को रनआउट करने का मौका गंवा कर स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को बखूबी दर्शाया.
isuru udana
यह भी पढ़ें- सानिया मिर्जा की बहन के हाथों पर सजी अजहर के बेटे के नाम की मेहंदी, देखें खूबसूरत Pics
दरअसल, उडाना ने रनआउट न कर मराइस को वापस खड़े होने का मौका दिया. मराइस ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा. फिर भी नेल्सन मंडेला बे जॉएंट्स 12 रनों से हार गई.
Last Updated : Dec 11, 2019, 11:13 AM IST