अबू धाबी :आयरलैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गई है. यूएई अफगानिस्तान का घरेलू मैदान होगा, लेकिन मेजबान टीम अब तक नहीं पहुंची है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने आयरलैंड के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए अब तक टीम की घोषणा नहीं की है जबकि उनके खिलाड़ियों को अब तक वीजा भी नहीं मिला है.
आयरलैंड की टीम ने अबू धाबी स्टेडियम पहुंचने के बाद ट्विटर पर लिखा, "टीम के खिलाड़ी पहली बार अबू धाबी पहुंचे. सभी ट्रेनिंग और अभ्यास सख्त प्रोटोकॉल के तहत होंगे."