मुंबई: दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शुक्रवार से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के पहले तीन मैच खेलने के लिये चेन्नई रवाना हो गई.
कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन और पैट कमिंस चेन्नई में टीम के होटल में आइसोलेशन में हैं. इन तीनों को छोड़कर पूरी टीम और प्रबंधन ने दोपहर को चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली.
केकेआर का सामना सत्र के शुरूआती मैच में रविवार को चेपक में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.