दिल्ली

delhi

IPL2020: वॉर्नर, साहा ने बनाया पावरप्ले का रिकॉर्ड

By

Published : Oct 27, 2020, 9:07 PM IST

66 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर ने पावर प्ले के दौरान 54 रन बनाए और इस सीजन के लिहाज से एक नया कीर्तिमन स्थापित किया है.

IPL 2020: warner and saha set's power play record
IPL 2020: warner and saha set's power play record

दुबई: डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा ने 77 रन जोड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL के 13वें सीजन के पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड कायम किया है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी मैच में साहा और वॉर्नर ने शुरुआती 6 ओवरों में 77 रन जोड़े.

पावरप्ले में हैदराबाद का अब तका सर्वाधिक योगदान 79 रनों का है, जो उसने 2017 में बनाया था.

वॉर्नर, साहा

ये भी पढ़े: IPL 2020 : दिल्ली ने टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला

66 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर ने पावर प्ले के दौरान 54 रन बनाए और इस सीजन के लिहाज से एक नया कीर्तिमन स्थापित किया है.

इस सीजन में इससे पहले पावरप्ले में सबसे अधिक 42 रन बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ के नाम था.

बता दें IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

दिल्ली की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि हैदराबाद ने तीन बदलाव किए हैं. हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और खलील अहमद की जगह केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा शाहबाज नदीम को टीम में शामिला किया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और टीम के 14 अंक हैं. वहीं, हैदराबाद को 11 में से केवल 4 में ही जीत मिली है जबकि 7 उसने हारे हैं.

दिल्ली की कोशिश जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने की होगी. वहीं, हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अगर-मगर पर टिकी हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे ना सिर्फ अपने सभी मैच जीतने होंगे बल्कि बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details