नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं, लेकिन जब भी यह टी20 टूर्नामेंट विदेशों में खेला गया तब ये दोनों बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. कोविड-19 महामारी के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा. इससे पहले आम चुनावों के कारण 2009 में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका जबकि 2014 में पहला चरण यूएई में खेला गया था.
IPL 2020: विदेशी जमीन पर खामोश रहता है कोहली-रोहित का बल्ला, देखिए STATS
कोरोनावायरस के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. इससे पहले आम चुनावों के कारण 2009 में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका जबकि 2014 में पहला चरण यूएई में खेला गया था.
विराट
कोहली आईपीएल में शुरू से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में 16 मैचों में 22.36 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 246 और 2014 में यूएई में पांच मैचों में 105 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट की स्वदेश में खेली गयी नौ पारियों में हालांकि वह दो अर्धशतक की मदद से 254 रन बनाने में सफल रहे थे.