दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह ने रबाडा से छीना उनके सर का ताज, अपने नाम की पर्पल कैप

जसप्रीत बुमराह ने कहा, " मैं केवल वही करने की कोशिश कर रहा था, जोकि मैं करना चाहता था. पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था. टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है."

IPL 2020: jasprit Bumrah holds purple cap after kagiso rabada
IPL 2020: jasprit Bumrah holds purple cap after kagiso rabada

By

Published : Oct 31, 2020, 10:16 PM IST

नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से पर्पल कैप छीन लिया है.

बुमराह ने शनिवार को IPL-13 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अब वो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

कगिसो रबाडा

बुमराह के 13 मैचों से अब 23 विकेट हो गए हैं. रबाडा के भी इतने ही मैचों से 23 विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण बुमराह विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

बुमराह ने हालांकि कहा कि वो पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे.

उन्होंने कहा, " मैं केवल वही करने की कोशिश कर रहा था, जोकि मैं करना चाहता था. पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था. टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है."

बुमराह ने कहा, "20 ओवरों के दौरान मैं किसी भी समय गेंदबाजी करने को तैयार हूं. मैं चुनौती को पसंद करता हूं और ये मुझे हमेशा खेल में बनाए रखती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details