नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से पर्पल कैप छीन लिया है.
बुमराह ने शनिवार को IPL-13 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अब वो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
बुमराह के 13 मैचों से अब 23 विकेट हो गए हैं. रबाडा के भी इतने ही मैचों से 23 विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण बुमराह विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.