अबु धाबी :आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से मात दी और यूएई में पहली बार जीत दर्ज की. इस मैच में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. मुंबई के हिटर हार्दिक पांड्या हिट विकेट हो गए थे.
26 वर्षीय हार्दिक ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है जो इस तरह से आउट हो कर पेवेलियन लौटे हों. इससे पहले आईपीएल के इतिहास में 10 और खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. सौरभ तिवारी के आउट होने के बाद मुंबई की पारी के 16वें ओवर में हार्दिक मैदान पर उतरे. 17वें ओवर में उन्होंने पैट कमिंस को दो चौके और एक छक्का जड़ा.
19वें ओवर में रसेल के ओवर में अचानक वे हिट विकेट हो गए और पेवेलियन लौट गए. हालांकि उनके पहले आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह, मिस्बाह उल हक, रवींद्र जडेजा और डेविड वॉर्नर जैसे बड़े नाम भी इस तरह आउट हुए हैं.
आईपीएल के इतिहास में ये 11 खिलाड़ी हुए हैं हिट विकेट-
मुसविर खोटे -साल 2008 में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हिट विकेट हुए थे.
मिस्बाह उल हक -साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हिट विकेट हुए थे.
स्वप्निल असनोडकर-साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में हिट विकेट हुए थे.