हैदराबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया. ये मैच बुधवार को अबु धाबी में खेला गया था. केकेआर के गेंदबाज कोच काइल मिल्स ने कहा है कि शेख जायद स्टेडियम के छोटे होने के कारण कुलदीप ज्यादा रन लुटा सकते थे इसलिए उनको बाहर रखा था.
168 रनों को डिफेंड करने उतरी केकेार को उस मैच में 10 रनों से जीत मिली. इस धीमी पिच पर बताया जा रहा था कि चाइनामैन काफी रन लुटा सकते थे.
मिल्स ने कहा, "कुलदीप दुनिया का बेस्ट स्पिनर है. ग्रुप की बनावट और ग्राउंड के साइज के कारण, आज उनको प्लेइंग 11 में नहीं लिया."