एंटीगा : रविंद्र जडेजा ने विषम परिस्थितियों में जुझारू पारी खेलने की अपनी क्षमता का जोरदार नमूना पेश करके विंडीज के खिलाफ अर्धशतक जमाया जिससे भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 297 रन बनाने में सफल रहा.
जडेजा ने आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 58 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा ने अपनी पारी के दौरान इशांत शर्मा (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जडेजा के आउट होने के बाद लंच घोषित कर दिया गया.