दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSL : भारत ने श्रीलंका को दिया 202 रनों का लक्ष्य, धवन ने लगाया अर्धशतक

भारतीय टीम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए हैं.

INDvsSL, kl rahul and dhawan
INDvsSL

By

Published : Jan 10, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:52 PM IST

पुणे : श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े.

धवन और राहुल ने लगाया अर्धशतक

आईसीसी का ट्वीट



शिखर धवन ने 36 गेंद में 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौका और 1 छक्का लगाया. वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 36 गेंद में 5 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 54 रन बनाए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. हालांकि वो दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर 2 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली 17 गेंद में 26 रन बनाकर रन आउट हुए. शार्दूल ठाकुर ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए. मनीष पांडे ने 18 गेंद में 31 रन बनाया. श्रीलंका की ओर से लक्षण संदकाना ने 3 विकेट झटके.

आईसीसी का ट्वीट

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मनीश पांडे

श्रीलंका :दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, एंजलो मैथ्यूज, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा, लक्षण संदकाना और लसिथ मलिंगा (कप्तान).

Last Updated : Jan 10, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details