पुणे : श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े.
धवन और राहुल ने लगाया अर्धशतक
शिखर धवन ने 36 गेंद में 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौका और 1 छक्का लगाया. वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 36 गेंद में 5 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 54 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. हालांकि वो दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर 2 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली 17 गेंद में 26 रन बनाकर रन आउट हुए. शार्दूल ठाकुर ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए. मनीष पांडे ने 18 गेंद में 31 रन बनाया. श्रीलंका की ओर से लक्षण संदकाना ने 3 विकेट झटके.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मनीश पांडे
श्रीलंका :दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, एंजलो मैथ्यूज, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा, लक्षण संदकाना और लसिथ मलिंगा (कप्तान).